अवैध क्लिनिक संचालक का दावा,हर महीने अधिकारियों को देता हूँ पैसा
जायस अमेठी
जहां एक तरफ सूबे की योगी सरकार का दावा है की सभी स्वास्थ महकमे को बेहतर बनाया जा रहा है तो वही उनके अधिकारियों के नाक के नीचे कई वर्षों से अवैध क्लिनिक संचालित हो रहा है तथा क्षेत्र के लोगों से अवैध धन अर्जित किया जा रहा है ।
बताते चले कि जनपद अमेठी के ब्लॉक बहादुरपुर अंतर्गत रायबरेली सुल्तानपुर राजमार्ग पर स्थित अकेलवा चौराहे पर रेलवे क्रासिंग के बगल स्थित कई वर्षों से अवैध क्लिनिक संचालित हो रहा है जिसे बिना किसी डर वश क्लिनिक इंचार्ज अस्पताल में कई बेड बनवाकर मरीजो का इलाज कर मोटी रकम एठने का कार्य करते है ।
जब की अगर बात करे तो उक्त क्लिनिक में अब्दुल्ला मेडिकल स्टोर लिखा है , जिसकी आड़ में इस गोरखधंधे नामक दुकान फलफूल रही है सबसे अहम बात तो यह है कि इसने गुप्त वीडियो में साफ बताया कि मैं हर महीने संबंधित अधिकारियों को पैसा दे देता हूँ।

तथा कई और जाने माने अधिकारियों को पैसा देकर इनका मुहँ बंद रखने की बात कबूली है । अब ऐसे में देखने वाली बात यह है कि इन जैसों के खिलाफ कोई कार्यवाही होती भी है या जो उसने गुप्त वीडियो में बात कबूली है उसको सही मान लिया जाय । वही इस पूरे प्रकरण में फुरसतगंज के अधीक्षक एच पी यादव ने बताया कि वह एक बार शिकायत पर जांच करने वहां गए हुए थे लेकिन क्लिनिक पर कोई नही मिला था।
नीलम कुमारी
समवाददाता बहादुरपुर
My Power News Online News Portal





