अब हवाई यात्रा करने से नहीं रोका जा सकता है दिव्यांग यात्रियों को जल्दी ही जारी की जाएगी दिशानिर्देश
*नागरिक उड्डयन निदेशालय (DGCA) ने शुक्रवार को दिव्यांग यात्रियों के लिए नियमों में संशोधन का मसौदा जारी किया है। मसौदे के मुताबिक एयरलाइंस अब किसी यात्री को विकलांगता के आधार पर ले जाने से मना नहीं कर सकता। पिछले दिनों इंडिगो एयरलाइंस ने रांची एयरपोर्ट पर स्पेशल चाइल्ड को फ्लाइट में चढ़ने से रोक दिया था। इस मामले को लेकर इंडिगो पर डीजीसीए की तरफ से पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया था।
इस मामले पर इंडिगो ने कहा था कि उस बच्चे को रांची-हैदराबाद फ्लाइट में इसलिए नहीं बैठने दिया गया क्योंकि वो दहशत में था। बच्चो के फ्लाइट में नहीं जाने दिए जाने के बाद बच्चे के माता-पिता ने भी बोडिंग करने से इनकार कर दिया था। सोशल मीडिया पर इस मामले पर खूब चर्चा हुई थी।*
लकी श्रीवास्तवकी रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





