गरीबों की सेवा से बड़ी कोई पूजा नहीं – अभिलाष कौशल
ऊंचाहार , रायबरेली ।
ईश्वर बड़े सौभाग्य से किसी की सेवा का अवसर देता है , हम भाग्यशाली है कि हम किसी के लिए कुछ कर पा रहे हैं , समाज में अभावग्रस्त की सेवा करना उनकी मदद करना सबसे बड़ी पूजा है ।
यह विचार भाजपा ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री अभिलाष कौशल ने सोमवार को क्षेत्र के सेमरी रनापुर गांव में आयोजित समारोह में व्यक्त किया यह समारोह गरीबों को कंबल वितरण के लिए क्षेत्र पंचायत सदस्य सुनील कुमार जायसवाल ने आयोजित किया था । उन्होंने कहा कि हम किसी की मदद करके उस पर कोई उपकार नहीं करते , अपितु हम उस व्यक्ति के ऋणी है , जिसने हमको अपनी सेवा का अवसर दिया । ऐसा कार्य बड़े भाग्य से मिलता है। उन्होंने कहा कि समाज में बड़े से बड़े धनाढ्य लोग है , किंतु गरीबों की सेवा का अवसर ईश्वर हर किसी को नहीं देता । उन्होंने लोगों से कहा कि हम आपके साथ हर स्थित में खड़े हैं , किसी को कभी भी किसी भी प्रकार की जरूरत हो , वो मेरे कार्यालय में आकर कभी भी मिल सकता है । इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मंडल उपाध्यक्ष राजेंद्र यादव , गुड्डन यादव , मनोज पाल, विजय पाल , सुशील मौर्य , मो इदरीश , रमेश कुमार , पूर्व प्रधान रामफेर निर्मल , राम कुमार यादव , विनोद कुमार , जगतपाल मौर्य , विकास सोनी , अमरजीत यादव , शुभ , मोहन यादव आदि मौजूद थे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





