पुलिस अधीक्षक रायबरेली द्वारा स्कूली बच्चों को पुलिस कार्य प्रणाली व बच्चों को उनकी सुरक्षा के संबंध मे आवश्यक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया
रायबरेली
आज दिनाँक 22 दिसम्बर 2022 को जूनियर हाईस्कूल बालिका विद्यालय किला बाजार,कम्पोजिट स्कूल किला बालक, कम्पोजिट स्कूल चकअहमदपुर एवं कम्पोजिट स्कूल बैलीगंज के छात्र/छात्राओं द्वारा अपने-अपने अध्यापकगणों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय स्थित विभिन्न शाखाओं जैसे-पुलिस अधीक्षक कार्यालय, अपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय, क्षेत्राधिकारी सदर कार्यालय, अपराध शाखा, एंटी ह्यूमन ट्रैफकिंग यूनिट (एचटीयू) आदि शाखाओं का भ्रमण किया गया।
पुलिस कार्यालय स्थित किरन हॉल में पुलिस अधीक्षक महोदय रायबरेली, अपर पुलिस अधीक्षक रायबरेली, क्षेत्राधिकारी नगर एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर द्वारा बच्चों के साथ वार्ता की गयी।
क्षेत्राधिकारी नगर श्रीमती वन्दना सिंह ने बच्चों को न सिर्फ उनके सवालों के जवाब दिए बल्कि पुलिस की कार्य प्रणाली, उनके लिए बने कानूनों और अधिकारों के बारे में भी बताया। छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने पुलिस की कार्यप्रणाली के बारे में बताते हुए कहा कि पुलिस आपके सहयोग के लिए है।
महिला उपनिरीक्षक सुनीता कुशवाहा द्वारा सभी बच्चों को गुड टच/बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गयी ,उन्होंने बताया की अगर कोई भी आपको बैड टच करे
तो इसके बारे में अपने माता-पिता या अध्यापकों को ज़रूर बतायें। छात्र/छात्रायें अपने साथ हुए किसी भी बर्ताव को जान सकें, उसके लिए भी उनको जागरूक किया गया। किसी भी स्थिति में सहायता हेतु पुलिस हेल्पलाइन नंबरों जैसे- डायल
112,1098,181,1090 आदि नंबरों की जानकारी दी गयी।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





