दर्दनाक हादसे से हुई मौत पर शोकाकुल परिवार के निज आवास पहुंची किरन देवी
डीह रायबरेली:-बुधवार को अमेठी संसदीय क्षेत्र के 181 विधानसभा सलोंन के डीह ब्लॉक के अहल ग्राम सभा के पूर्व प्रधान राम गरीब पासी पुत्र भगवान दीन निवासी पूरे ठकुराइन मजरे अहल का इंजन चलाते समय अचानक फंसने पर मौके पर ही मौत हो गई आज (दिशा) रायबरेली की सदस्य व अमेठी कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष किरन देवी शोकाकुल परिवार से मिली कांग्रेस नेता ने शोकाकुल परिवार को ढांढस बधाते हुए हर संभव मदद करने का भरोसा दिया।

अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष अमेठी इंद्रपाल प्रभाकर,न्याय पंचायत अध्यक्ष राजीव त्रिपाठी,ग्राम सभा अध्यक्ष राम लखन पासी आदि मौजूद रहे।
आंनद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





