एसआईआर के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम में कई बूथों पर पहुंची किरन देवी* डीह रायबरेली:-
डीह थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 21,22,23,24, 25,26,27,15,16 पर पहुंची अमेठी कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष किरन देवी ने बीएलए2 से मिलकर मतदाता सूची में पाए गए मृतक,स्थानांतरित,डबल, अनुपस्थित नामों को जाँच कर सही रिपोर्ट बीएलओ को देने का अनुरोध किया जिससे कोई भी मतदाता त्रुटिवश छूटने न पाए और अपने मत का उपयोग कर सकें क्योंकि एक व्यक्ति एक वोट संविधान की नींव है

किरन देवी के साथ बीएलए-2 रमेश कुमार पासी,भास्कर पाण्डेय,सीबू अंसारी,राजीव त्रिपाठी साथ रहे सभी बूथों के कांग्रेस पार्टी के बीएलए अपने अपने बूथों पर मुस्तैद रहे कांग्रेस नेता किरन देवी ने बीएलए-2 को संशोधन मतदाता सूची प्राप्त करवाया।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





