एम्स में बी. एससी. (ऑनर्स) नर्सिंग एवं पैरामेडिकल पाठ्यक्रम के 2025 बैच के लिए लैम्पलाइटिंग एवं पिन-अप समारोह आयोजित
रायबरेली, 03 दिसंबर, 2025
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली के कॉलेज ऑफ नर्सिंग द्वारा बी.एससी. (ऑनर्स) नर्सिंग एवं पैरामेडिकल के 2025 बैच के विद्यार्थियों के औपचारिक दीक्षा शुरू करने हेतु लैम्प लाइटिंग एवं पिन-अप समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह करुणा, सेवा, समर्पण और नैतिक उत्तरदायित्व का प्रतीक है।
यह पारंपरिक समारोह विद्यार्थियों की पेशेवर यात्रा की शुरुआत को दर्शाता है, जो करुणा, सत्यनिष्ठा और सेवा के मूल्यों पर आधारित होती है। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन से हुई, जो ज्ञान, प्रबुद्धता और नर्सिंग की कालजयी विरासत- फ्लोरेंस नाइटिंगेल के मूल्यों का प्रतीक है। पिन-अप समारोह के दौरान विद्यार्थियों को उनका प्रोफेशनल पिन प्रदान किया गया, जो उनके दायित्व, अनुशासन और पेशे की गरिमा को बनाए रखने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यकारी निदेशक प्रो. (डॉ.) अमिता जैन, ने नर्सों एवं पैराम्डिकल कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि तकनीक उपचार में सहायक हो सकती है, लेकिन इंसानी संवेदना, सहानुभूति और स्पर्श को कभी प्रतिस्थापित नहीं कर सकती। उन्होंने यह भी कहा कि मरीज हमेशा यह याद नहीं रखते कि आपने क्या कहा, लेकिन वे यह अवश्य याद रखते हैं कि आपने उन्हें कैसा महसूस कराया।
प्रो. (डॉ.) नीरज कुमारी, डीन (अकादमिक) ने कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि एक सेवा-भाव से जुड़ा हुआ आह्वान है जिसकी नींव अनुशासन, मानवता और सहानुभूति पर आधारित है। कॉलेज ऑफ नर्सिंग के प्रधानाध्यापक नरेंद्र पाल सिंह चौधरी ने विद्यार्थियों को बधाई दी और गुणवत्तापूर्ण रोगी देखभाल के लिए आवश्यक पेशेवर दायित्वों और नैतिक प्रतिबद्धता पर बल दिया।
समारोह का समापन नाइटिंगेल प्लेज के साथ हुआ, जिसने नए विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा का अर्थपूर्ण आरंभ किया और एम्स रायबरेली की उत्कृष्ट नर्सिंग शिक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को पुनर्स्थापित किया। उल्लेखनीय उपस्थितियों में नर्सिंग एवं पारैमेडिकल कोर्स के नोडल अधिकारी, प्रो. प्रबल जोशी एवं नर्सिंग संकाय शामिल थे। समारोह का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





