एम्स में सम्पन्न हुआ रेडियोलॉजिकल विज्ञान में नवीनतम तकनीकों, अनुसंधान और शिक्षण क्षेत्र में उत्कृष्टता आधारित सम्मेलन
रायबरेली।
एम्स रायबरेली के रेडियोडायग्नोसिस विभाग द्वारा भारतीय रेडियोलॉजिकल टेक्नोलॉजिस्ट सोसाइटी उत्तर प्रदेश चैप्टर के सहयोग से एक दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का मुख्य विषय “इमेजिंग उत्कृष्टता के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाना” रहा। इस कार्यक्रम में देशभर से आए प्रख्यात रेडियोलॉजिस्ट, रेडियोलॉजी टेक्नोलॉजिस्ट, शिक्षकों और विद्यार्थियों ने भाग लिया। सम्मेलन का उद्देश्य रेडियोलॉजिकल विज्ञान में नवीनतम तकनीकों, अनुसंधान और शिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्टता को बढ़ावा देना था।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रो. (डॉ.) नीरज कुमारी, डीन (एकेडेमिक्स), एम्स रायबरेली द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में स्वास्थ्य सेवा में इमेजिंग तकनीक की भूमिका और उसके निरंतर विकास की आवश्यकता पर बल दिया।
प्रो. (डॉ.) हीरालाल (एसजीपीजीआई लखनऊ) विशिष्ट आमंत्रित अतिथि के रूप में शामिल हुए और रेडियोलॉजी क्षेत्र के भविष्य पर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किए।
कार्यक्रम में डॉ. सुयश सिंह एवं डॉ. प्रगति गर्ग की उपस्थिति ने भी आयोजन की गरिमा को बढ़ाया। सम्मेलन में देश के विभिन्न प्रतिष्ठित संस्थानों से आए विशेषज्ञ वक्ताओं ने अपने व्याख्यानों से प्रतिभागियों को ज्ञानवर्धक और प्रेरणादायक जानकारी प्रदान की।
मुख्य वक्ताओं में प्रो. (डॉ.) गौरव राज (आरएमएल लखनऊ), प्रो. (डॉ.) राजुल रस्तोगी (ट.एम.यू. मुरादाबाद), डॉ. अनुराधा सिंह (एसजीपीजीआई लखनऊ), डॉ. अतुल मिश्रा (सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी), डॉ. सौरभ कुमार (केजीएमयू लखनऊ) और डॉ. धनंजय सिंह (गलगोटियास यूनिवर्सिटी) आदि शामिल रहे।
वक्ताओं ने अपने संबोधनों में कृत्रिम बुद्धिमत्ता का रेडियोलॉजी में उपयोग, नई इमेजिंग तकनीकें, गुणवत्ता आश्वासन तथा रेडियोलॉजी में नैतिक मानदंडों जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। सम्मेलन के आयोजन अध्यक्ष रेडियोलॉजी विभाग के फैकल्टी इंचार्ज डॉ. कुशल सिंह रहे तथा संगठन सचिव अभिषेक कुमार थे। उनके साथ सह-संगठन सचिव के रूप में पिंकू कुमार, सत्यंम वर्मा और निपुण चावला ने सम्मेलन की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस सम्मेलन में देशभर के विभिन्न चिकित्सा एवं पैरामेडिकल संस्थानों से बी.एससी., एम.एससी. एवं पीएच.डी. के विद्यार्थी उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए।
छात्रों द्वारा प्रस्तुत पोस्टर और शोध-पत्रों ने रेडियोलॉजी क्षेत्र में उनके ज्ञान, नवाचार और शोध भावना को उजागर किया। सम्मेलन का समापन अत्यंत सफल एवं प्रेरणादायक रहा।
“इमेजिंग उत्कृष्टता के माध्यम से स्वास्थ्य सेवा को सशक्त बनाना” विषय पर आधारित इस क्षेत्रीय सम्मेलन ने न केवल शिक्षाविदों और पेशेवरों के बीच संवाद का मंच प्रदान किया, बल्कि युवा रेडियोलॉजिस्ट और टेक्नोलॉजिस्ट को नवाचार और सेवा भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दी। इस आयोजन ने एम्स रायबरेली की पहचान को एक अग्रणी शैक्षणिक एवं शोध संस्थान के रूप में और अधिक सुदृढ़ किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





