डीएम की अध्यक्षता में रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत जिला संचालन समिति की बैठक संपन्न
रायबरेली, 27 अक्टूबर 2025
जिलाधिकारी हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में उ०प्र० रानी लक्ष्मी बाई महिला एवं बाल सम्मान कोष योजनान्तर्गत जिला संचालन समिति की बैठक की कलेक्ट्रेट कार्यालय में की गयी, बैठक में जनपद रायबरेली के कुल 53 प्रकरणो पर चर्चा की गयी, जिला संचालन समिति के समक्ष 33 प्रकरण प्रस्तुत किये गये जिसमें से 23 प्रकरणो को स्वीकृत एवं 09 प्रकरणो पर समिति द्वारा अस्वीकृति प्रदान की गयी तथा 02 प्रकरणो को पुनः सत्यापन हेतु निर्देश दिये गये है। साथ ही 17 प्रकरणो की एफ०एस०एल० रिपोर्ट नोडल चिकित्साधिकारी को उपलब्ध कराने हेतु नोडल पुलिस अधिकारी को निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि अविलम्ब लम्बित प्रकरणो का निस्तारण कराते हुए समिति के समक्ष अगामी बैठक में पत्रावली प्रस्तुत करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंजुलता, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनुपम शौर्य, जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी, अभियोजन अधिकारी, प्रबन्धक जिला अग्रणी बैंक एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहें।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





