स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन
रायबरेली
स्वच्छताअभियान के अंतर्गत श्री बदलू जगन्नाथी स्मारक मौर्य इंटर कॉलेज चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और स्वच्छता विषय पर अपने रचनात्मक विचारों को रंगों के माध्यम से प्रस्तुत किया।
प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रथम ल, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार रहे। उन्होंने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया। जिला कार्य समिति सदस्य भाजपा आदित्य प्रताप सिंह ने सभी को स्वच्छता हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन उदय चंद्र की देखरेख में संपन्न हुआ। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय मौर्य ने सभी विद्यार्थियों को इस प्रकार के आयोजनों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल छात्रों की प्रतिभा को निखारते हैं, बल्कि उनमें सामाजिक जागरूकता भी विकसित करते हैं।
इस अवसर पर जिला परियोजना अधिकारी संजय कुमार ने स्वच्छता अभियान की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि हमें स्वच्छता को केवल अपनी दैनिक आदत बनाना चाहिए। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम के उपरान्त सभी प्रतिभागियों को स्वच्छता शपथ कराया गया। कार्यक्रम में विद्यालय परिवार से अध्यापक अमित मौर्य रोहित, श्रीवास्तव, अजय, सौरवी एवं प्रतिभागी प्रगति अंशिका सूर्या वैष्णवी महक व अन्य प्रतिभागी उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





