लोकतंत्र व संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेस जरूरी किरन देवी
संवाददाता मोहित मिश्र
नसीराबाद रायबरेली:-अमेठी संसदीय क्षेत्र के 181 विधानसभा सलोंन के छतोंह ब्लॉक के लहेगा ग्राम सभा के बरियार गंज में नेता प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी व अमेठी सांसद माननीय किशोरी लाल शर्मा का सन्देश लेकर अमेठी कांग्रेस की जिला उपाध्यक्ष किरन देवी ने मतदाताओं से रूबरू होते हुए चौपाल लगाकर मतदाता सूची में हुई वोट चोरी की जानकारी देते हुए लोगों की जन समस्याएं सुनी किरन देवी ने मतदाताओं से कहा कि एक व्यक्ति एक वोट संविधान की नींव है तथा आप लोगों का एक एक मत लोकतंत्र की प्राण वायु है जिसकी रक्षा आप लोगों को स्वयं करनी है मतदाताओं ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर किरन देवी जी की बातों का समर्थन किया इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता इंद्रपाल प्रभाकर, लहेगा ग्राम सभा अध्यक्ष अनूप पाण्डेय,बूथ अध्यक्ष नफीस भाई,राम आसरे सिंह,राम जस मौर्य,कालीचरण,बराती लाल,महेंद्र श्रीवास्तव,राजीव त्रिपाठी सहित सैकड़ों लोग मतदाता जागरूकता चौपाल में उपस्थिति रहे।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





