बी.आर.सी. छतोह में शिक्षकों का FLN पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारम्भ
छतोह रायबरेली
ब्लाक संसाधन केंद्र छतोह में तरुण कुमार BEO के कुशल नेतृत्व में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत FLN तथा NCERT की पाठ्य पुस्तकों पर आधारित शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रथम चक्र के प्रथम बैच व द्वितीय बैच जिसमें 40-40 प्रतिभागी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं प्रशिक्षण देने के लिए सन्दर्भदाता शिवेंद्र श्रीवास्तव, मुकेश ओझा, रमेश कुमार शुक्ला, शिवकुमार निर्मल, रोहित मिश्रा प्रशिक्षण देने की जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं। प्रथम दिवस प्रशिक्षण में वीणा एक का परिचय वीणा एक के पाठों में निहित अभ्यास गणित मेल का परिचय, कक्षा 01 से 03 तक के बच्चों में मौखिक तर्कशीलता विकसित करना, शिक्षण के दौरान समावेशी वातावरण का निर्माण करना, गणित की कक्षा में प्रभावी शिक्षण प्रक्रिया, गणित शिक्षण के दौरान प्रयोग होने वाले परिशिष्ट पर विस्तृत रूप से चर्चा किया। प्रशिक्षण में अजय कुमार, जय कुमार मिश्रा, सुरूर फात्मा,आलोक कुमार यादव ,अमन कुमार वर्मा ,संतराम ,अनिल कुमार सिंह विनय कुमार, सलोनी लाल जायसवाल, योगेश मलिक, नीलम मौर्या, नसीमुन बेगम, संध्या सिंह, सहित 80 शिक्षक/ शिक्षिका प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

प्रथम चक्र का प्रशिक्षण दिनांक 23.08.2025 को समाप्त होगा। प्रशिक्षण की व्यवस्था आदित्य नारायण अध्यक्ष प्राथमिक संघ,गिरजेश सिंह अध्यक्ष जूनियर संघ,मनीषयादव,उत्कर्ष सिंह,आजाद,इंद्रकुमार,मनोज, कौसेन रजा द्वारा सफलता पूर्वक की जा रही है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





