राजीव गाँधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, फुरसतगंज में 79वें स्वतंत्रता दिवस का आयोजन
फुरसतगंज,अमेठी
राजीव गाँधी राष्ट्रीय विमानन विश्वविद्यालय, फुरसतगंज, अमेठी में 15 अगस्त 2025 को देशभक्ति और उत्साह के साथ भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. भृगु नाथ सिंह ने झंडोतोलन किया और परेड की सलामी ली।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं, अधिकारियों, प्राध्यापकों एवं कार्मिकों को संबोधित करते हुए प्रो. सिंह ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के वर्ष 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने सपने के अनुरूप, विमानन क्षेत्र के लिए कुशल इंजीनियर एवं प्रबंधक तैयार करने उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने कई नये पाठ्यक्रम शुरू किये हैं और शिक्षण एवं शोध की विश्वस्तरीय सुविधाएँ विकसित की जा रही है।
उन्होंने छात्रों से अनुशासित रहकर अध्ययन करने एवं अपने नवाचार से राष्ट्र की सेवा करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्राथमिक विद्यालय, तरौना, दयानंद किसान विद्यालय, नहरकोठी, एवं राजकीय इंटर कॉलेज, फुरसतगंज के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया, जिन्हें कुलपति प्रो. बी. एन. सिंह एवं श्रीमती सुधा सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एस. एल. हरिकुमार, वित्त अधिकारी कुलदीपक शर्मा, परीक्षा नियंत्रक जितेन्द्र प्रसाद के साथ समस्त शिक्षकगण, अधिकारी एवं कार्मिकगण उपस्थित थे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट