आरजीआईपीटी में उच्च माध्यमिक विद्यालयों के छात्र/छात्राओं का भ्रमण
राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान, जायस, अमेठी में आज 16 दिसंबर 2024 को समग्र शिक्षा अभियान तथा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत संस्थान में चल रहे उच्च माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के शैक्षिक भ्रमण कार्यक्रम के पांचवे दिन राजकीय इंटर कालेज, फुरसतगंज, अमेठी तथा राजकीय इंटर कालेज, अताउरा बुजुर्ग, रायबरेली के छात्र/छात्राएं संस्थान में उपस्थित रहे।
संस्थान के निदेशक आचार्य आलोक कुमार सिंह, अधिष्ठाता- छात्र मामले सह-आचार्य देबाशीष पाण्डा, विभागाध्यक्ष- पेट्रोलियम अभियांत्रिकी एवं भूविज्ञान अभियांत्रिकी विभाग आचार्य सतीश कुमार सिन्हा तथा रासायनिक एवं जैवरासायनिक अभियांत्रिकी विभाग के सह-आचार्य वी.एस. सिस्टला, राजकीय इंटर कालेज, फुरसतगंज, अमेठी के प्रधानाचार्य श्री निर्भय सिंह तथा राजकीय इंटर कालेज, अताउरा बुजुर्ग, रायबरेली के प्रधानाचार्य श्री उदय श्रीवास्तव द्वारा उद्घाटन अभिभाषण दिया गया। दोनों विद्यालयों से कक्षा 9 से 12 तक के 450 से अधिक छात्र/छात्राओं ने भ्रमण कार्यक्रम में भाग लिया।
आचार्य सतीश कुमार सिन्हा तथा सह-आचार्य वी.एस. सिस्टला द्वारा उपस्थित छात्र/छात्राओं को कक्षाओं में पठन-पाठन कराया गया तथा परिसर में भ्रमण के साथ-साथ प्रयोगात्मक गतिविधियों से अवगत कराने हेतु भौतिकी, रसायन, बायोगैस, बायोमॉस, पेट्रोलियम एवं रासायनिक आदि प्रयोगशालाओं में भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर संकाय सदस्य व कार्मिक उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट