नगर पंचायत नसीराबाद में होलिका दहन स्थल की विशेष साफ सफाई हुई
नसीराबाद
जिलाधिकारी के आदेश का असर की बारह घंटे भी नहीं बीते की नगर पंचायत ऐक्शन मूड में दिखने लगा।दिनांक ग्यारह मार्च 2025को जिलाधिकारी हर्षिता माथुर और पुलिस अधीक्षक रायबरेली ने नगर पंचायत नसीराबाद में होली के रास्तों और होलिका दहन स्थल का बारीकी से मुआयना किया जिसमें साथ चल रहे बाबू मनीष तिवारी को बेहतर साफ सफाई और चूना और ब्लीचिंग डलवाने का निर्देश दिया गया।
आज होलिका स्थल पर पवन कुमार मौर्य,नसीम,मुर्तजा अपनी टीम लेकर बेहतर साफ सफाई कराई गई और आस पास चूना,ब्लीचिंग का छिड़काव किया गया।
सारा कार्य मनीष तिवारी लिपिक और मो0आदिल की देख रेख में किया गया।
उमाशंकर चौरसिया की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





