नसीराबाद छेत्र में दो पक्षों में मारपीट महिला गीता देवी जिलाचिकित्सालय रिफर
नसीराबाद,रायबरेली।
थाना क्षेत्र के एक गांव में पुआल हटाने को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले जिससे एक पक्ष की महिला गीता देवीको गम्भीर चोट लगने से जिला अस्पताल रिफर किया गया
मामला शुक्रवार के दिन का है जहां पुआल हटाने को लेकर दो पक्षों के बीच हुई कहां सुनी होने लगी बात इतनी बढ़ी कि दोनों ओर से लाठी डंडे चलने लगे सूचना पर पहुंची यूपी डायल 112 घायलो को नसीराबाद सीएससी में भर्ती कराया
मारपीट में महिला गीता देवी को सिर में गंभीर चोट लगने से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया। थाना क्षेत्र के गांव पूरे खुशियाल मजरे नसीराबाद के निवासी हरिनारायण सिंह ने बताया
कि उसने घर के सामने अपनी जमीन में पुवाल और ईंट लगा रखा था जिसे बिपक्षी अरविंद, जलकेश, और देशराज उठाकर फेंकने लगे।
जब उसकी मां गीता देवी पत्नी नंगू सिंह व घर के अन्य लोगों ने रोका तो बिपक्षियो ने लाठी -डंडे और ईंट कुल्हाड़ी से मारपीट करना शुरू कर दिया मार पीट में गम्भीर चोटे आई है वहीं दूसरे पक्ष के अरविंद को भी चोटआनेकी बात बताई जा रही है।
यूपी 112 नसीराबाद द्वारा घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नसीराबाद लाया गया जहां मौजूद डॉक्टर आशीष कुमार ने उपचार के बाद गीता देवी के सिर में गंभीर चोट होने के कारण जिला अस्पताल रिफर कर दिया है।
मामले में नसीराबाद थाना अध्यक्ष राकेश चन्द्र आनन्द ने कहां कि तहरीर मिली है रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट