रायबरेली में आयोजित होगा साहित्यिक संस्था का वर्षगांठ कार्यक्रम
भारत मौर्य को मिला आमंत्रण
रायबरेली
साहित्यिक संस्था लेखनशाला अपनी स्थापना के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में दिन रविवार, 13 जुलाई 2025 को राइजिंग चाइल्ड स्कूल, रायबरेली में प्रथम वर्षगांठ समारोह का आयोजन कर रही है। इस अवसर पर “एक साल की सफलता, एक यादगार जश्न” थीम के साथ एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी साहित्य प्रेमियों, लेखकों और पाठकों को सादर आमंत्रित किया गया है।
जिसमें रायबरेली से भारत मौर्य भी शामिल है,
लेखन शाला की स्थापना 13 जुलाई 2024 रायबरेली निवासी अभय प्रताप सिंह द्वारा की गई थी,
संस्था का उद्देश्य लेखन, पठन एवं साहित्य के माध्यम से अभिव्यक्ति को बढ़ावा देना है
इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथियों के रूप में ” तारा इक़बाल ( अंतर्राष्ट्रीय शायरा, रायबरेली ), रश्मि श्रीवास्तव ( वरिष्ठ साहित्यकार, लखनऊ ), डॉ. कल्पना अवस्थी ( साहित्यकार, लखनऊ ), पुष्पा श्रीवास्तव ( साहित्यकार , रायबरेली ), आरती जायसवाल ( कथाकार, समीक्षक, रायबरेली ), डॉ. संतलाल ( हिंदी भाषा सलाहकार, दिल्ली ), डॉ. संतोष विश्वकर्मा ( हिंदी विशेषज्ञ, रायबरेली ), अंकुर तिवारी ( आर जे आकाशवाणी रायबरेली ), डॉ. अशोक कुमार ( असिस्टेंट प्रोफेसर, साहित्यकार, रायबरेली ) एवं कवियों के रूप में शिव बहादुर सिंह ( गज़लकार, रायबरेली ), ज़मीर रायबरेलवी ( शायर ,रायबरेली ), अमरपाल ‘ अमर ‘ ( गीतकार, दिल्ली ), गोविंद गज़ब ( गीतकार, लखनऊ ) आदि शामिल रहेंगे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट