विश्व पर्यावरण दिवस पर “नमामि गंगे” अभियान के अंतर्गत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित
रायबरेली
5 जून 2025
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “नमामि गंगे” परियोजना के अंतर्गत गंगा ग्राम भगवंतपुर चंदनिहा दीनशाहगौरा स्थित शीतला मंदिर परिसर में फलदार एवं छायादार पौधे रोपित किए गए। वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन संजय कुमार, जिला परियोजना अधिकारी जिला गंगा समिति रायबरेली, रवि भास्कर रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर डलमऊ, SHO बालेन्दु गौतम, आशीष सिंह, युवा मोर्चा भारतीय जनता पार्टी, उदय चन्द सहायक अध्यापक, ग्राम प्रधान, सुधीर कुमार, गुड्डू द्वारा पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम का उद्देश्य गंगा नदी क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त कर स्वच्छ वातावरण एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देना रहा, परियोजना अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि पृथ्वी पर जीवन का आधार ही वन और जल है परन्तु अफ़सोस है कि आज हमारे वन समाप्त हो रहे हैं और जल के श्रोत दूषित हो रहे। आज से हम सभी को जल श्रोतों नदी तालाब को स्वच्छ रखना है और उसके आसपास अधिकाधिक पौधरोपण कर जैवविविधता को बनाए रखना है। क्षेत्रीय वन अधिकारी डलमऊ ने वृक्षों के महत्व एवं जैव विविधता के संरक्षण पर बल दिया और स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया कि वे अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने में योगदान दें।
कार्यक्रम में वन दरोगा शरद वाजपेयी, राकेश हेमंत दिवाकर सतगुरु शरण व अन्य विभाग कर्मचारियों सहित गणमान्य व्यक्तियों ने मिलकर पर्यावरण की रक्षा करने की शपथ ली और भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजनों को सफल बनाने का संकल्प लिया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





