विकास खण्ड में समर कैंप प्रारंभ हुआ
छतोह,रायबरेली
दिनांक 21-5-2025 को राष्ट्रीय शिक्षा नीति के उद्देश्यों को दृष्टिगत रखते हुए शासन की मंशा के अनुसार विकास खण्ड छतोह जनपद- राय बरेली के समस्त कंपोजिट विद्यालय सहित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में धूमधाम के साथ समर कैम्प 2025 के आयोजन का शुभारम्भ हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाशने कंपोजिट विद्यालम अंबरपुर, कुँअरमऊ, उ० प्रा०वि० नसीराबाद में भ्रमण के दौरान बच्चों व अभिभावकों को प्रेरित करते हुए कहा कि बच्चों में विभिन्न प्रकार के सामाजिक कौशलों सहित उनके चहुंमुखी विकास के लिए ऐसे कार्यक्रमों का होना बहुत ही जरुरी है।

हतोह के निर्धारित २३ विद्यालयों में आज बहुत ही हर्षोल्लास का माहौल रहा, इस अवसर पर बच्चों सहित अध्यापकों व अभिभावकों में जोश व उत्साह का संचार देखते बन रहा था। कैम्प के प्रथम दिवस पर बच्चों को योगाभ्यास, जम्पिंग जैक, हुपर हॉप, हडल रेख जैसी कई प्रकार की गतिविधियां करायी गयी। प्रधान प्रतिनिधि बब्लूपाल, पंकज सिंह, प्रधान श्रीमती सरस्वती, आलम नेवाज आदि ने अपने सेवित क्षेत्र के विद्यालयों में उपस्थित रहकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। विभिन्न विद्यालयों के अभिभावकों सहित गणमान्य नागरिकों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





