किरन देवी ने उपजिलाधिकारी सलोंन को सौंपा पत्र
सलन रायबरेली :-अमेठी संसदीय क्षेत्र के सलोंन विधानसभा के विकास खण्ड सलोंन,छतोंह,डीह में कई महीनों से लम्बित जन्म व मृत्यु प्रमाण पत्र न बन पाने से आम जन मानस में काफी रोष व्याप्त है जन्म प्रमाण की दिक्कत से छोटे बच्चों का स्कूल में प्रवेश नहीं हो पा रहा है वहीं मृत्य प्रमाण पत्र न बन पाने से मृतक परिवार को कई योजनाओं का लाभ न मिल पाने से आम जनमानस त्रस्त है जनहित की गम्भीर समस्या को देखते हुए गुरुवार को कांग्रेस नेता व, दिशा, रायबरेली की सदस्य किरन देवी सलोंन पहुंची वहां पर मौजूद उपजिलाधिकारी सलोंन चन्द्र प्रकाश गौतम को पत्र देकर गंभीर समस्या से अवगत कराया व जल्द निराकरण कराए जाने की बात कही।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





