पानी की समस्या को देखते हुए चेयरमैन ने नयी बोरिंग का कार्य प्रारम्भ कराया
नसीराबाद
नगर पंचायत नसीराबाद के चेयरमैन मो०अली (फाकिर) से जनता लगातार पानी की शिकायत कर रही थी कि वर्तमान जलनिगम से दूषित पानीमिल रहा है। चेयरमैन ने इस बात को गंभीरता से लिया और लगातार शासन से पत्राचार किया मेहनत रंग लाई और बोरिग और टंकी से कनेक्शन जोड़ने के लिए साठ लाख का बजट प्राप्त हुआ

आज दिनांक 7 मई 2025 को थाना नसीराबाद के समीप पार्क में बोरिग प्रारम्भ करवाया इस मौके पर मो० जमाल, मो0आदिल, पवन मौर्य नायक, गाँधी ,नीरज सोनी आदि मौजूद रहे।
पवन कुमार मौर्य की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





