गैंगस्टर एक्ट का वांछित अपराधी गिरफ्तार, पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी
भदोखर रायबरेली
जिले में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना भदोखर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश गिरोहबन्द अधिनियम (गैंगस्टर एक्ट) के तहत वांछित अपराधी छोटेलाल पुत्र सीताराम निवासी दिल्लीहार, थाना मिलएरिया को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पुल से की गई, जहां पुलिस टीम ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। छोटेलाल के खिलाफ पहले से कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2023 में धोखाधड़ी, जालसाजी जैसे मामले और वर्ष 2017 में आबकारी अधिनियम व मिलावट संबंधित धाराओं के तहत मुकदमे शामिल हैं। वर्तमान में वह थाना कोतवाली नगर पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 51/2025, धारा 2/3 गिरोहबन्द अधिनियम में वांछित चल रहा था।
पुलिस ने नियमानुसार कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। गिरफ्तारी में थानाध्यक्ष दयानन्द तिवारी, व0उ0नि0 मो. जिब्राइल, उ0नि0 अम्बिका सिंह तथा आरक्षी आदि पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





