जिला प्रशासन द्वारा एम्स रायबरेली के मुख्य द्वार के बाहर के सड़क की सफाई कराई गई
रायबरेली
एम्स रायबरेली के मुख्य द्वार के बाहर का क्षेत्र पिछले कुछ सालों से अतिक्रमण के अधीन था। जिला प्रशासन के सहयोग से फरवरी माह में इससे मुक्ति पाई गई थी। अब जिलाधिकारी हर्षिता माथुर के निर्देश पर उक्त स्थान की साफ सफाई पूरी कर ली गई है। पंचायत अधिकारी सौम्यशील सिंह के नेतृत्व में 50 सफाई कर्मचारियों के सहयोग से यह कार्य दिनांक 30 मार्च को संपन्न कर लिया गया है।
एम्स के जन संपर्क अधिकारी डॉ नीरज कु. श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त स्थान का सौंदर्यीकरण के लिए कार्य किया जाएगा ताकि वहां पुनः गंदगी फैलाई न जा सके। अस्पताल परिसर एवं इसके आसपास स्वच्छता का होना मरीजों के लिए एक अनिवार्य एवं पूरक आवश्यकता है।
एम्स जिला प्रशासन से भविष्य में भी सहयोग का आकांक्षी है और इस सहयोग के लिए आभारी है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





