संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
नसीराबाद रायबरेली= थाना क्षेत्र के अंतर्गत मजरे भुवालपुर सिसनी के भैनापुर गांव के बाहर संदिग्ध परिस्थितियों में नीम के पेड़ में रस्सी से लटकता हुआ युवक का शव मिला। मामला भैनापुर गांव के मृतक अमरजीत सरोज उम्र लगभग 23 वर्ष पुत्र नोखेलाल निवासी भैनापुर मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अमरजीत रविवार की शाम खाना खाकर घर पर सोया था। रात में 11:00 बजे तक घर पर सोया हुआ था। सुबह गांव के लोग शौच के लिए अपने खेत की तरफ गये तो देखा कि रामसजीवन के खेत में नीम के पेड़ में रस्सी के सहारे मृतक युवक अमरजीत का शव लटक रहा था। लोगों ने मृतक के परिजनों एवं पुलिस को मृतक अमरजीत पासी के नीम के पेड़ से लटकने की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी कमलेश कुमार पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के मदद से शव को नीचे उतरवा कर पंचनामा करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया की मृतक अमरजीत पासी के मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही जानकारी होगी।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





