अंतर-विश्वद्यालयीय खेल महोत्सव एनर्जिया संपन्न
आर.जी.आई.पी.टी. की टीम ने सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन कर चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफल रही।
बहादुरपुर,जायस
राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान (आर.जी.आई.पी.टी.) में आयोजित दो दिवसीय अंतर-विश्वद्यालयीय खेल महोत्सव एनर्जिया का आज 23 फरवरी 2025 को समापन हो गया। इस वर्ष आयोजित एनर्जिया कार्यक्रम में बास्केटबॉल, कबड्डी, लॉन टेनिस, वालीबॉल, एथलेटिक्स, खो खो, पावर लिफ्टिंग, शतरंज, कैरम, टेबल टेनिस जैसे खेलों का बालक एवं बालिका संवर्ग के लिए आयोजन किया गया। इस दो दिवसीय कार्यकम में आर.जी.आई.पी.टी. के छात्र-छात्राओं सहित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, रायबरेली, एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, रायबरेली, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बांदा, रीजनल इंजीनियरिंग कॉलेज, अम्बेडकर नगर, लखनऊ विश्वविद्यालय, रणवीर रनंजय सिंह पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, बाबू बनारसी दास इंजीनियरिंग कॉलेज, कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान, सुल्तानपुर सहित उच्च शिक्षण संस्थानों के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सबको मोहित कर दिया। इस वर्ष आर.जी.आई.पी.टी. की टीम ने सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन कर चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफल रही।
वर्ष 2025 के खेल महोत्सव एनर्जिया में पुरुष वर्ग में कैरम एवं टेबल टेनिस में आर.जी.आई.पी.टी. की टीम ने आर.ई.सी. बांदा को, शतरंज में टीम बी ने टीम ए को, वॉलीबाल में के.एन.आई.टी. सुल्तानपुर को, कबड्डी में आर.आर.पी.जी. अमेठी, एवं 4X100 मीटर रीले दौड़ में के.एन.आई.टी. सुल्तानपुर को पराजित कर जीत अपने नाम दर्ज किया। जबकि बी.बी.डी.यू. लखनऊ की टीम ने लॉन टेनिस की एवं एमिटी विश्वविद्यालय लखनऊ की टीम ने खो-खो की ट्रॉफी अपने नाम करने में सफल रहे।
बालिका वर्ग में आर.जी.आई.पी.टी. की बी टीम ने बैडमिंटन में ए टीम को एवं टेबल टेनिस में एम्स रायबरेली टीम को पराजित कर जीत प्राप्त किया। जबकि निफ्ट रायबरेली ने बालिका वर्ग के वॉलीबाल का खिताब आर.जी.आई.पी.टी. को पराजित कर अपने नाम किया।
खेल के समापन के उपरांत विजेता टीम को पदक एवं ट्रॉफी से मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एथलीट सुश्री सुधा सिंह, संस्थान के निदेशक प्रो. आलोक कुमार सिंह, अधिष्ठाता डॉ. देबाशीष पांडा, एवं फैकल्टी खेल समन्वयक डॉ. शैलेश कुमार ने सम्मानित किया। इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों एवं संस्थान के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक ने कहा कि एनर्जिया जैसे खेल महोत्सव युवाओं को अपने रुचि के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने एवं टीम भावना के साथ किसी चुनौती का सामना करने की प्रेरणा देता है। अतः युवाओं को अधिक से अधिक संख्या में आगे आकर विभिन्न संस्थानों में आयोजित हो रहे खेल प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए ताकि उनके प्रदर्शन में हमेशा सुधार हो रहे। खेल हमें अपने व्यक्तिगत जीवन की चुनौतियों को भी दूसरे के सहयोग से हल करने की प्रेरणा देता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राष्ट्रीय एथलीट सुश्री सुधा सिंह ने छात्राओं को आगे बढ़कर खेल में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट