नगर पंचायत नसीराबाद में होलिका की स्थापना हुई
नसीराबाद-रायबरेली
नगरपंचायत नसीराबाद में होली का पर्व 14 मार्च 2025 को मनाया जायेगा दिनांक 13 मार्च 2025 को होलिका दहन किया जायेगा।
होलिका दहन की स्थापना पराम्परागत बसन्त पंचमी को होती आयी है। विगत वर्षों की भांति इसवर्ष भी होलिका की स्थापना बंसन्त पंचमी को की गयी नगरपंचायत में बादल गड़ही (डेला), खुदागंज, कुर्मियाना, बंगला मोहल्ले में होलिका दहन किया जाता है। होलिका स्थापना में उमेशपासी पूर्वसभासद अपनी टीम के साथ, पप्पूरावत, पियारे रैदास, आदि उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





