प्रधानमंत्री के सपथ ग्रहण होतेही नसीराबाद में मनाया गया जश्न
नसीराबाद,रायबरेली
तीसरी बार
प्रधानमंत्री के सपथ
ग्रहण करते ही नसीराबाद में राम प्रसाद अग्रहरी सभापति साधन सहकारी समिति नसीराबाद के नेतृत्व मे जश्न मनाया गया।
उपस्थित कार्यकर्ताओं ने सपथ ग्रहण समारोह को टीबी स्किरीन पर देखा lसभासद उमा शंकर चौरसिया,राम तिलक पासी,रामेश्वर वैश्य ने कहा कि आम जनमानस के लिए भी यह ऐतिहासिक पल है ।
कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे कामुंह मीठा कराया l कार्यक्रम में मोलू कोटेदार,पप्पू रावत,प्रदीप अग्रहरी,हिमांशु पत्रकार,प्रिंस अग्रहरी,विजय चतुर्वेदी प्रधान,राम बहादुर,बाबा चाऊमीन वाले,पिन्टू चौरसिया सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट