एम्स, रायबरेली में एफिनीटि 5.0 समारोह का समापन
एम्स, रायबरेली
एम्स रायबरेली के मेडिकल विद्यार्थी प्रत्येक वर्ष अपना वार्षिकोत्सव, “एफिनीटि”, मनाते है। इस वर्ष इसका पांचवा संस्करण मनाया गया। एम्स का विद्यार्थी यूनियन, स्वर (स्टुडेंट वेलफेयर एसोसिएशनः एम्स रायबरेली), एम्स रायबरेली में मेडिकल, नर्सिंग व पैरामेडिकल के विद्यार्थियों के लिए इस उत्सव को आयोजन करता है। 17 जनवरी की संध्या को इसका समापन समारोह मनाया गया जिसमें पांच दिवसीय उत्सव के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए गए।
स्वर के वर्तमान अध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि इस वर्ष कुल 7 हाउस (ग्रुप) ने उत्सव में प्रतिभागिता किया जिनमें से 5 एमबीबीएस के छात्रों की तथा 2 नर्सिंग व पैरामेडिकल छात्रों से संबंधित था। एमबीबीएस के पांचों हाउसों व कैप्टन के नाम इस प्रकार है- हाउस फीनिक्स शिवलाल, हाउस पेगासस- कुमारी दिशा यादव, हाउस गोलेम- अभिराज गर्ग, हाउस ड्रैगन्स- मैंडली मोक्षित, हाउस चिमेरा- डॉ. फैजान। नर्सिंग व पैरामेडिकल छात्रों के हाउसों व कैप्टन का नाम है- हाउस गरुड- शुभ्रनील मंडल और हाउस वेभर्न कौशल वैष्णव। उत्सव के दौरान खेल, संस्कृति, साहित्य और कला व शिल्प के क्षेत्र में प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। प्रतियोगिता के दौरान लगभग 300 प्रतिभागियों ने प्रथम 290 प्रतिभागियों ने द्वितीय तथा 60 प्रतिभागियों ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ग्रुप प्रतियोगिता में एमबीबीएस में हाउस ड्रैगन्स ने प्रथम स्थान प्राप्त किया और नर्सिंग व पैरामेडिकल छात्रों में हाउस गरुड विजेता रहा।
ग्रुप विजेताओं को संस्थान के अधिशासी निदेशक प्रो. अरविंद राजवंशी ने विजेता ट्रॉफी प्रदान किया। अधिशासी निदेशक के अलावा डीन अकादमिक प्रो. नीरज कुमारी, उप-निदेशक (प्रशासन) कर्नल अखिलेश सिंह, वित्तीय सलाहकार कर्नल यू. एन. राय, प्रो. प्रबल जोशी, प्रो. रजत शुभ्र दास, डॉ. तरूण माहेश्वरी, डॉ. नीरज कुमार श्रीवास्तव, डॉ. एस. पी. सिंह और डॉ. अभय सिंह ने वैयक्तिक विजेताओं को पुरस्कार व ट्रॉफी प्रदान किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट