स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया
नसीराबाद,रायबरेली
नगर पंचायत नसीराबाद में स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के आयोजन हेतु चेयरमैन मो0 अली एवं दिनेश कुमार सिंह अधिशासी अधिकारी नगर द्वारा नगर के सभासदों के साथ गहन चर्चा बैठक कर कार्यक्रम कि रूपरेखा तय की गयी।
कार्यक्रम में अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर में स्वच्छता जागरूकता गतिविधियों के आयोजन हेतु विस्तृत जानकारी दी गयी।
बताया गया कि कार्यक्रम का उद्देश्य अधिकाधिक जन भागीदारी उत्पन्न करना है, स्वच्छता हर किसी का दायित्व है हो ऐसी सकारात्मक अवधारणा के साथ हम सभी को इस राष्ट्रव्यापी अभियान के साथ जुड़कर अपना सहयोग प्रदान करना है।
चेयरमैन मो0 अली ने अवगत कराया कि मंदिर,मस्जिद,सार्वजनिक स्थलों इत्यादि पर स्वच्छता अभियान चलाकर मुहिम पर ज़ोर देने हेतु प्रेरित किया जाय। सभी वार्डो में विशेष सफाई अभियान चलाया जाय।इस अवसर पर चेयरमैन मो0 अली एवम अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार सिंह द्वारा सभी सफाई कर्मियों की टीशर्ट,कैप का वितरण किया गया और सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मो0 आदिल,मनीष तिवारी लिपिक, मो0 नासिर समाजसेवी, सभी नायक,जावेद ,सलीम अंसारी सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट