दयानंद पीजी कालेज में स्वच्छता जागरूक रैली का आयोजन
बछरांवा,रायबरेली
66 बटालियन एनसीसी रायबरेली में स्वच्छता जागरूकता पखवाड़ा का आयोजन किया गया है। उसी क्रम में आज दयानंद बछरावां पीजी कालेज में स्वच्छता जागरूक रैली का आयोजन किया गया यह रैली महाविद्यालय से प्रारम्भ हो कर बछरावां की गलियों में घूमने के पश्चात महाविद्यालय में आ कर समाप्त हुई। रैली के दौरान कैडटों ने स्वच्छता फैलाने वाले नारे और स्लोगन बोले। रैली के समापन के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छ भारत गांधी जी का सपना है उसे हमें साकार करना है। स्वच्छता को अपना कर सच्चे राष्ट्र भक्त बन सकते हैं।
राजनीति विज्ञान की विभाध्यक्ष डॉ कल्पना श्रीवास्तव ने बताया कि सभी को स्वच्छता अभियान को चला कर राष्ट्र और समाज की सेवा करनी है। एनसीसी आफिस से पधारे सुबेदार धीरज सिंह ने एनसीसी कैडटों की स्वच्छता प्रति जिम्मेदारी को बताया।
एनसीसी एएनओ कैप्टन डॉ विष्णु चन्द्र श्रीवास्तव ने स्वच्छता के महत्व को बताया। डॉ सत्येंद्र सिंह राठौर, डॉ लवपाल सिंह आदि ने भी आपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संयोजन ट्रेनर राहुल चौरसिया ने किया। इस अवसर पर कैडेट गुंजन सिंह, सुहानी, अंजलि दीक्षित, दीक्षा, वेदांशी, अम्बेश्वरी, अजय, उत्तम, अखण्डानन्द, विशाल, रघुराज, हिमांशू विनय आदि उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





