नगर पंचायत नसीराबाद द्वारा जन्माष्टमी पर्व के तहत सफाई अभियान चलाया गया
नसीराबाद-रायबरेली
नगरपंचायत नसीराबाद के चेयरमैन मो० अली एवम अधिशाषी अधिकारी दिनेशकुमारसिंह के निर्देशन में नगर में जन्माष्टमी पर्व मनाये जाने वाले स्थान क्रमशः पवनकुमार श्रीवास्तव,सेवकी लाल सोनी का निवास स्थान एवम् शिव मन्दिर थाना परिसर नसीराबाद में साफ सफाई अभियान चलाया गया।
सफाई करवाने में कार्यालय के लिपिक मनीष तिवारी, मो0आदिल, मो0नासिर समाज सेवी, जावेद, सफाई नायक क्रमशः पवन मौर्य, मुर्तजा अहमद नसीम हलवाई,एवम सन्तराम, मुमताज सहित सफाई कर्मी उपस्थित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट