मीना मंच सुगमकर्ताओ की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला संपन्न ।
छतोह. रायबरेली
राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा लखनऊ द्वारा बालिकाओं के सशक्तिकरण उन्हें आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी तथा मुखर बनाने हेतु मीना मंच का कार्यक्रम प्रत्येक पूर्व माध्यमिक विद्यालय एवं कंपोजिट तथा केजीबीवी में संचालित किया जा रहा है।

जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेंद्र प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में सभी पूर्व माध्यमिक एवं कंपोजिट तथा केजीबीवी में मीना मंच का गठन एवं सेल्फ एस्टीम आधारित गतिविधियों का आयोजन प्रत्येक शनिवार को कराया जा रहा है।
मीना मंच एवं बाल संसद कार्यक्रम को विद्यालय स्तर पर प्रभावशाली तरीके से संचालित करने के लिए प्रत्येक विद्यालय में एक सक्रिय शिक्षिका को सुगमकर्ता के रूप में नामित किया जाता है जिसके द्वारा प्रत्येक शनिवार को बच्चों के बीच स्वास्थ्य शिक्षा एवं सुरक्षा पर चर्चा की जाती है।
आज विकासखंड मुख्यालय छतोह बीआरसी पर सभी सुगमकर्ताओ की एक दिवासीय मीना मंच एवं बाल संसद गठन हेतु उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी की देखरेख में किया गया।
जनपद परियोजना से बालिका शिक्षा रिसोर्स पर्सन प्रभारी मीना मंच एस.एस पाण्डेय द्वारा मीना मंच एवं बाल संसद गठन. कक्ष की साज सज्जा.एस. ए.पी गतिविधि. अभि लेखिकरण. टूल 10 किट भरने. प्रेरणादाई स्लोगन तथा प्रगति के पंख माड्यूल कॉमिक्स बुक के प्रयोग आदि के बारे में विधिवत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर सुगमकर्ता अपर्णा चौधरी. गीता विश्वकर्मा. सविता शुक्ला. अजय कुमार सिंह. गिरिजेश सिंह. अरविंद मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
उमा शंकर चौरसिया
तहसील संवाददाता की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





