गोवंशो का मृत शव खुले में पड़ा, जिम्मेदार मौन
डीह, रायबरेली। डीह थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा डीह में बनी गौशाला में गोवंशो का मृत शरीर खुले मे पड़े हुए है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।
विकास खंड अधिकारी क्षेत्र में गौशाला की दयनीय दशा की ओर ध्यान नही दे रहे हैं जहाँ गोवंशो को ऐसे खुले में फेक दिया जाता है और कुत्ते उनके शव को नोचते हैं लेकिन कोई भी आला अधिकारी इस तरफ ध्यान नही देता है।
वहीं गोवंशो की देखभाल के लिए रखे गए कर्मचारी इतनी लापरवाही बरत रहे है कि उन्हे आम जनमानस को होने वाली परेशानी दिखाई नही देती ।
खुले में पड़े शव को कुत्ते नोच रहे जिससे बीमारी फैलने का खतरा बना है लेकिन किसी को भी इस बात की कोई चिंता नही आखिर किसकी उदासीनता का कारण है कि गोवंशो को खुले में फेक दिया गया है ।
आनंद मोहित मिश्रा की रिपोर्ट