Breaking News
IMG_20220713_105726
IMG_20220713_110408
IMG_20220713_110226
IMG_20220713_124754
20220824_233757
IMG_20220916_085719
previous arrow
next arrow
Home / न्यूज़ / मुख्य सचिव ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

मुख्य सचिव ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये


मुख्य सचिव ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये

लखनऊः 28 जून, 2024

लखनऊ: मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रोजेक्ट का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

         निरीक्षण के दौरान मुख्य सचिव ने कहा कि एयरपोर्ट का विकास माइलस्टोन के अनुसार माह सितम्बर 2024 तक पूर्ण कराकर प्रत्येक दशा में माह दिसम्बर तक एयरपोर्ट का कॉमर्शियल ऑपरेशन शुरू कराया जाये। इसके अलावा उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को सभी तरह के इक्विपमेंट लगाने का कार्य माह सितंबर तक पूर्ण कराने के निर्देश दिये। 

         निरीक्षण के उपरांत मुख्य सचिव ने समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिव द्वारा निर्देश दिए गए कि कंसेशनयर सभी विभागों की आवश्यकता और प्रचलित नियमों के अनुसार कार्यवाही कराये और समस्या का निस्तारण माह सितंबर तक पूर्ण करायें। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का कॉमर्शियल ऑपरेशन प्रत्येक दशा में माह दिसंबर में प्रारंभ होना है, इसके लिए कंसेशनयर, टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के साथ बैठक कर कैचअप प्लान 15 जुलाई तक प्रस्तुत करें। फॉरेस्ट डिपार्टमेण्ट रेस्क्यू सेंटर का कार्य प्राथमिकता पर पूर्ण कराए।

         निरीक्षण के समय विकासकर्ता ज़ुरिक एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बताया गया कि परियोजना हेतु डिवेलप्मेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड द्वारा एटीसी बिल्डिंग के कम्पलीशन का कार्य चल रहा है। माह अगस्त तक बिल्डिंग को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया को एटीसी इक्विपमेंट लगाने के लिए हस्तगत कर दिया जायेगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा इक्विपमेंट के इंस्टालेशन का कार्य माह सितम्बर तक पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किया गया। रनवे पर और एप्ररेन पर वर्तमान में इलेक्ट्रिक लाईट का कार्य चल रहा है। रनवे के पास नेविगेशन इक्विपमेंट के साथ-साथ ग्लाइड पाथ एंटेना और लोकलाइज़र लगाये जा चुके है। 

       टर्मिनल बिल्डिंग के निरीक्षण के समय कंसेशनेयर द्वारा अवगत कराया गया की वर्तमान में फसेड और रूफ का कार्य प्रगति पर है तथा पियर पर फ़िनिशिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। ऑटोमेटेड बैगेज हैंडलिंग सिस्टम के इंस्टालेशन का कार्य प्रगति पर है। कंसेशनयर द्वारा यह भी अवगत कराया गया की अभी तक 37 मिलियन सेफ वर्क ऑवर का कार्य सफलतापूर्वक किया गया है। 

        बैठक में ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए सीआईएसएफ़, सीएनएसएटीएम, सिक्योरिटी और डीजीसीए से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें सम्बंधित केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। 

        निरीक्षण और बैठक में सीईओ नायल डॉ0अरुणवीर सिंह, ज़िलाधिकारी गौतमबुद्ध नगर श्री मनीष वर्मा, नायल के नोडल ऑफ़िसर श्री शैलेंद्र भाटिया, कंसेशनयर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ श्री क्रिस्टोफ सैल्मन, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सुश्री किरन जैन, केंद्रीय एजेंसी के अधिकारीगण और प्राधिकरण के एसीईओ श्री कपिल सिंह और श्री विपिन जैन उपस्थित रहे।

मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट

About Lucky Srivastava

Lucky Srivastava

Check Also

डा हनीमैने का जन्मदिन मनाया गया

🔊 पोस्ट को सुनें डा हनीमैने का जन्मदिन मनाया गया रायबरेली आज दिनाँक 10 अप्रैल …

Leave a Reply

Your email address will not be published.