मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण बी आर सी में दिखाया गया
छतोह,रायबरेली
शासन के निर्देश पर परिषदीय विद्यालयों में ड्रेस जूता मोजा बैग एवम स्टेशनरी हेतु बच्चो के अभिभावकों के खाते में डी बी टी के माध्यम से भेजने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के कर कमलों से शुभारंभ का लाइव प्रसारण खंड शिक्षा अधिकारी विजय प्रकाश की निर्देशन में बी आर सी छतोह में कराया गया।कार्यक्रम गिरजेश सिंह, आदित्य नारायण पाण्डेय, जय करन, पवन कुमार, अशोक कुमार,विनोद कुमार, जैनुल अंसारी रोहित मिश्रा, समस्त बी आर सी स्टॉफ, रसोइया सहित अभिभावक गण शिक्षक उपस्थित रहे।

मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





