दीदी स्मृति ईरानी लीला टीकरा मवई मतदान केंद्र पर सुबह आठ बजे करेंगी मतदान
अमेठी :
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दीदी स्मृति इरानी सोमवार को सुबह आठ बजे अपने गांव के मतदान केंद्र लीला टीकरा मवई के बूथ पर पहुंच अपना मतदान करेंगी।
आम चुनाव 2019 में प्रचार के दौरान उन्होंने वादा किया था कि अमेठी का सांसद बनने के बाद यहीं अपना घर बनाऊंगी। अमेठी से पारिवारिक रिश्ता जोड़ने वाली दीदी स्मृति इरानी जी अब अमेठी से मतदाता हैं।
ऐसा करने वाली वह अमेठी की पहली सांसद हैं। जिन्होंने अपने वादे के पूरा करने के लिए अमेठी में घर बनवाकर अपना पता बदल दिया। गौरीगंज के मेदन मवई गांव में अपना आवास बनाने के बाद उन्होंने मतदाता बनने के लिए आवेदन किया था।
जिसके बाद उन्हें मेदन मवई गांव में मतदाता बनाया गया है।
केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि दीदी स्मृति अमेठी को अपना परिवार मानती हैं। अमेठी परिवार के बीच रहने के लिए ही उन्होंने यहां अपना आवास बनवाया है।
आवास बनने के साथ ही दीदी स्मृति अमेठी से खुद मतदाता बनी। सोमवार सुबह आठ बजे दीदी स्मृति 185 विधान सभा क्षेत्र गौरीगंज के भाग संख्या 347 मतदान स्थल कंपोजिट विद्यालय लीला टीकरा मवई के कक्ष संख्या दो में बने बूथ पर पहुंच अपना मतदान करेंगी।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट