मतदाता जागरूकता शपथ कार्यक्रम आयोजित
अमेठी
अमेठी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 मतदाता प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी *जिला अधिकारी निशा अनंत* व मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी अधिकारी स्वीप *सूरज पटेल* के निर्देशन में नेहरू युवा केंद्र अमेठी के उपनिदेशक *डॉक्टर आराधना राज* के तत्वाधान में विकासखंड शाहगढ़ में राष्ट्रीय युवा सेवक आकाश द्वारा ग्राम सभा बहोरखा में मतदाता जागरूकता शपथ कराई गई,

ब्लॉक शुकुल बाजार के ऊंचागांव में पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक घनश्याम शुक्ला ने मतदाता रैली निकाल कर अधिक मतदान करने के लिए लोगों को आवाहन किया ब्लॉक अमेठी में पूर्व राष्ट्रीय युवा एवं सेवक ललित ने ग्रामसभा अमहा में पूर्व राष्ट्रीय स्वयंसेवक ललित कुमार ने मतदाता जागरूकता के लिए मेहंदी कार्यक्रम आयोजित करके अधिक से अधिक मतदान के नए वोटरों को जागरूक किया, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पिंटू शुक्ला ने ब्लॉक सिंहपुर में ग्रामसभा फूला में सशक्त लोकतंत्र बनाने में लोगों को अधिक से अधिक वोटिंग करने के लिए शपथ दिलाई, ब्लॉक बहादुरपुर राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका दीपशिखा ने रैली निकालकर वोटिंग करने के लिए लोगो प्रेरित किया,
।ब्लॉक भादर में ग्रामसभा सोनारी में राष्ट्रीय युवा सेवा स्वयंसेवक राहुल कुमार एवं नेहा सिंह ने 20 मई को अमेठी में होने वाले मतदान के लिए बुलावा टोली के साथ जाकर घर-घर सभी को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए ग्रामीणों को शपथ दिलाई।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





