गायत्री परिवार ने युवाओं को दिया व्यक्तित्व परिष्कार के सूत्र
बहादुरपुर में आयोजित हुआ युवा जागृति सम्मेलन
बहादुरपुर । 14 अप्रैल 2024
रविवार को बहादुरपुर के वीरांगना अवन्ती बाई लोधी पब्लिक इंटर कॉलेज बहादुरपुर के प्रांगण में गायत्री परिवार द्वारा युवा जागृति एवं व्यक्तित्व परिष्कार कार्यशाला का आयोजन किया गया।
युवा समन्वयक डॉ० दीपक सिंह ने युवाओं को संबोधित करते हुए जीवन में सकारात्मक सोच अपनाने की बात कही।
उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहते हुए श्रेष्ठ जीवन जीने के लिए युग निर्माण योजना से जुड़ने की बात कही।
उन्होंने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार एक ऐसी कार्यशाला है जहाँ व्यक्ति को तराशा जाता है । उन्होंने बताया कि गायत्री मंत्र ऐसा विलक्षण मंत्र है जिससे सब कुछ पाया जा सकता है । पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी ने गायत्री को इस युग की कामधेनु बताया।
युवा ब्लॉक समन्वयक अविनाश चंद्र ने व्यक्तित्व परिष्कार पर चर्चा करते हुए बताया है व्यक्ति के दुनिया से जाने के बाद भी व्यक्तित्व जीवित रहता है।
स्वामी विवेकानंद जैसे अनेकों महापुरुष हैं जो आज दुनिया में नहीं किंतु उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का प्रभाव हमेशा रहेगा। उन्होंने गायत्री परिवार के सूत्र व्यक्ति निर्माण, परिवार निर्माण, समाज निर्माण के सूत्रों पर विस्तार से चर्चा की।
जिला समन्वयक डॉ० त्रिवेणी सिंह ने गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि उन्होंने अपने जीवन में ३२०० किताबें लिखी जो अपने आप में रिकॉर्ड है। उन्होंने गायत्री परिवार द्वारा चलाये जा रहे रचनात्मक, सृजनात्मक कार्यों को समय की आवश्यकता बताई।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी प्रिंस ने युवाओं को पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता से परिचित कराते हुए सभी को वृक्षारोपण से जुड़ने एवं प्लास्टिक का उपयोग बंद करने की सलाह दी।
प्रार्थना सिंह ने भारतीय संस्कृति की चर्चा करते हुए गाय, गंगा और गायत्री से जुड़कर अपना जीवन धन्य बनाने की बात कही।
कार्यक्रम का सफल संचालन आलोक सिंह ने किया।
अर्पिता तिवारी ने प्रज्ञा गीत के माध्यम से गायत्री मंत्र की महिमा का गायन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लॉक समन्वयक रामदेव मौर्य, युवा समन्वयक जनमेंजय तिवारी, आलोक सिंह, चंद्रकेश, प्रधान राम बहादुर, राघवेंद्र सिंह, रोली सिंह, जगदीश सिंह, राम दुलारे पाल, राम प्रकाश, कुंवर बहादुर सिंह, दीक्षा आदि का सराहनीय योगदान रहा ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट