मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
अमेठी
नेहरू युवा केन्द्र अमेठी की उपनिदेशक डॉ आराधना राज के निर्देशानुसार ब्लाक शुक्ल बाजार में घनश्याम शुक्ल के नेतृत्व में रैली का कार्यक्रम किया गया जिसमें दर्जनों लोगों ने प्रतिभाग किया
इस मौके पर समाजसेवी पी के तिवारी,युवा मंडल अध्यक्ष अर्पित तिवारी सहित युवा मंडल के युवा उपस्थित रहे ब्लाक अमेठी में सरिता सिंह के नेतृत्व में एनआइओएस के परिसर में मेंहदी व रंगोली कार्यक्रम किया गया
जिसमें 35 युवतियों ने प्रतिभाग किया जिसमें गड़ेरियन का पुरवा, जगजोतपुर,भौसिंहपुर,ठेगहा सहित कई गाँव की युवतियों ने प्रतिभाग किया।
मेंहदी कार्यक्रम में प्रथम ममता,द्वितीय मनीषा,तृतीय स्थान रोली ने प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम दिव्यांशी,द्वितीय प्रीति,अनुपम लता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस मौके पर एनाइवोएस के प्रभारी पवन वर्मा,जिला प्रभारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह, सीमा यादव सहित कई युवा उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक शाहगढ़ आकाश के नेतृत्व में जिला अमेठी ग्राम सभा शाहगढ़ में मेहंदी प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता का कार्यक्रम कराया गया जिसमें काफ़ी संख्या में युवतियों ने प्रतिभाग किया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट