छात्राओं को शैक्षणिक टूर कराया गया
रायबरेली
राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अन्तर्गत दिनांक 30/03/2024 को खण्ड शिक्षा अधिकारी सत्य प्रकाश यादव के नेतृत्व में विकास क्षेत्र रोहनिया के 92 छात्र छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण कराया गया।
प्रयागराज स्थित आनंद भवन , स्वराज भवन और जवाहर तारामंडल का छात्र छात्राओं ने भ्रमण किया। छात्र स्व0 मोती लाल नेहरू, स्व0 जवाहर लाल नेहरू और आयरन लेडी प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गान्धी जी के जीवन से परिचित हुए।
संगम दर्शन के उपरांत छात्रों ने यात्रा वृतांत को अपने डायरी में नोट किया।
एआरपी विनोद कुमार तिवारी, प्रशांत वर्मा स0 अ0 जूनियर इटौरा बुजुर्ग, ॠचा अवस्थी स0 अ0 जूनियर लक्ष्मीगंज, अर्चना वर्मा स0 अ0 कम्पोजिट रसूलपुर ने भ्रमण के समय शैक्षणिक सहयोग दिया।
भूपेन्द्र कुमार गुप्ता एवं उमेश कुमार ने शैक्षणिक भ्रमण के समय छात्र छात्राओं को भोजन एवं जलपान की व्यवस्था की। समस्त छात्र भ्रमण के समय उत्साहित एवं आनन्दित रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट