आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
रोहनियां,रायबरेली
आज दिनांक 17 जनवरी 2024 को ब्लाक संसाधन केन्द्र रोहनिया में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के क्षमता संवर्धन हेतु तीन दिवसीय ब्लॉक स्तरीय प्रशिक्षण का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया।
डॅा0 सत्य प्रकाश यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी ने 52 सप्ताह के गतिविधि आधारित कैलेण्डर माड्यूल पर चर्चा करते हुए खेल खेल में शिक्षण, पठन पाठन में रोचकता और बच्चों को सीखने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए आवाहन किया।
संदर्भ दाता रवि कुमार, छाया जी और आले मुस्तफा द्वारा प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का ढांचा, ईसीसीई और अकादमिक सत्र 2023-24 के लिए शैक्षिक रणनीति पर विस्तार से बताया गया।
अनुराग श्रीवास्तव एआरपी और विनोद कुमार तिवारी द्वारा 52 सप्ताह के वार्षिक कैलेण्डर और निर्देशिका की आवश्यकता, उद्देश्य, संरचना एवं उपयोग के विषय पर समझ स्पष्ट की गई।
आंगनबाड़ी कार्यकत्री करूणा मिश्रा ने क्रियात्मक गतिविधि कराई। चिंता देवी, प्रभा शुक्ला, गीता देवी शान्ता देवी, कंचन और सुनीता और सुमन ने सक्रिय सहभागिता करते हुए प्रशिक्षण के दौरान सहयोग प्रदान किया।
प्रशिक्षण अवधि में बीआरसी परिवार भूपेंद्र कुमार गुप्ता, हंसराज, विजय प्रताप सिंह, उमेश कुमार और सुनील कुमार ने तकनीकी सहयोग और जलपान व्यवस्था में सराहनीय योगदान दिया।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट