इंवेस्टीगेटर ने बच्चों की दक्षता परखी
नसीराबाद,रायबरेली
शासन के निर्देश के क्रम में डायट रायबरेली प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षकों को ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल के कक्षा 1 से 3 तक के बच्चों के पढ़ाई की दक्षता जांच कर रिपोर्ट शासन को प्रेषित करने के निर्देश दिए गए है।

उक्त के क्रम में आज दिनांक 01 दिसम्बर 2023 को प्रथमिक स्कूल हरीरामपुर टिर्रा में डायट रायबरेली द्वारा नियुक्ति इंवेस्टीगेटर महिमा मौर्य और प्रियंका द्वारा स्कूल के कक्षा 1 से 3 के बच्चों को मोबाइल पर रीड करवाकर दक्षता परखी गयी।इस मौके पर स्कूल के इंचार्ज कृष्ण कुमार,राहुल सिंह यादव,शिव कुमार त्रिपाठी,पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





