अंतर्राष्ट्रीय जन अधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तारिक रशीद पहुंचे रायबरेली,जैसे ही वो स्टेशन पर पहुंचे परिषद के सदस्यों ने उनका किया ज़ोरदारAJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष पहुंचे रायबरेली और माई पावर फाउंडेशन के ज़िला अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव से उनके आवास पर मिल कर उनके हाल चाल जाने
स्वागत,कोई माला पहनाने लगा तो कोई पुष्प गुच्छ देने लगा,देखते ही देखते काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए,फिर उनका काफिला निकला रायबरेली के एक मशहूर चाय की दुकान,उस चाय की दुकान का नाम बेवफा चाय वाला,जो की अपने आप में एक अलग अंदाज़ में चाय बेचता है
,उसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष को जब पता चला की ज़िला महामंत्री त्रिलोकी नाथ का एक्सीडेंट में हाथ टूट गया,तो वो निकले उनका हाल चाल लेने और उनके निवास पर पहुंचे,वहां पहुंच कर उनसे उनके हाल चाल लिया,और दिन का भोजन त्रिलोकी नाथ के साथ किया,उनसे मुलाकात के बाद वो माई पावर फाउंडेशन के ज़िला अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव से मिलने उनके निवास पर पहुंचे,वहां चाय की चुस्कियों के साथ कुछ बातें हुई,इसके बाद उनका काफिला निकला राबरेली के जगतपुर,वहां पहुंच कर उन्होंने संगठन के सभी पद्दाधिकारियो से मुलाकात की,और सभी सदस्यों को दिशा निर्देश दिए की ठंड ने दस्तक दे दी है
,अगर कोई भी ज़रूरतमंद दिखे उसकी मदद करे और उसको गरम कपड़े और ठंड से बचने के लिए उसकी जितनी हो सके उसकी मदद करे,वही जगतपुर निवासी अधिवक्ता एवम संगठन के ज़िला अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव के घर गए
और उनके परिवार से मिले और शाम की चाय और स्वादिष्ट पकोडिया खाई गई,और बच्चों से उनकी पढ़ाई और मनीष श्रीवास्तव की बुज़ुर्ग माता जी से उनके स्वस्थ के हाल चाल लिया और उनकी माता जी ने आशीर्वाद दिया,और कहा यह जो कर रहे हो बेटा यह एक सराहनीय कार्य है,ईश्वर करे संगठन से और लोग जुड़े और इस मुहिम को और भी बढ़ाया जाए,अंतर्राष्ट्रीय जन अधिकार मीडिया संपादक एवं अंतर्राष्ट्रीय जन अधिकार परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री तरिक जी का रायबरेली रेलवे स्टेशन सहित त्रिपुला,रतापुर,जगतपुर में भव्य स्वागत किया गया
इसके बाद वे प्रयागराज के लिए रवाना हुए,इस मौके पर अभिषेक श्रीवास्तव,पवन श्रीवास्तव,खालिद,सत्येंद्र मौर्य,विवेक तिवारी,सचिन श्रीवास्तव,मनीष श्रीवास्तव,शिवेंद्र सिंह,डी के जायसवाल,फ़ीरोज़,त्रिलोकी नाथ,सभाजीत,पुत्तन सिंह,विकास श्रीवास्तव,पवन शुक्ला,शाहिद सहित सैकड़ो की संख्या में लोग उनके स्वागत में रहे और उसके बाद सभी सदस्यों ने उनके इस काफिले को प्रयागराज के लिए विदा किया ।
ब्यूरो चीफ विकास श्रीवास्तव की रिपोर्ट