सर्वसम्मति से हुआ सफई कर्मचारी संघ का चुनाव
नसीराबाद- रायबरेली
विकास खण्ड छतोह के मीटिंग हाल में सर्वसम्मति से सफई कर्मचारी संघ का चुनाव में विकास खण्ड अधिकारी,एवं ए .डी.ओ पंचायत श्री रामधारी प्रसाद ,ग्राम पंचायत अधिकारी नागेश कुमार, कमप्यूटर आपरेटर अनुपम श्री वास्तव की देख रेख में निष्पक्ष चुनाव कराया गया
जिसमें अध्यक्ष पद पर श्री राजकुमार यादव, उपाध्यक्ष श्री कुलदीप किशोर, महामंत्री श्री रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष श्री राम बरन, मीडिया प्रभारी श्री दूधनाथ, जी को पद पर चुने गये|
इस अवसर पर चुने गये पदाधिकारियों को सफाई कर्मी स्टाप श्री धीरज, शिवकुमार, राकेश, जमशेद, राजेश, राम जी, देवेंद्र, जयकिशन, राजकमारी शीला, संगीत, दीनानाथ, एवं क्षेत्र के तमाम सफाई कर्मी माला पहनाकर एवं मीठा खिलाकर बधाई दिया
आशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





