1100 ग्राम नाजायज पोस्ता छिलका प्लासिटक के साथ एक युवक गिरफ्तार
नसीराबाद- रायबरेली
अपराध एवं अधिकारियों के विरुद्ध सघन अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्र अधिकारी सलोन के पर्यवेक्षण तथा थाना प्रभारी निरीक्षक नसीराबाद के नेतृत्व में उपनिरीक्षक रीतेश चौहान का० विश्पेन्द सिंह डागुर व्दारा एक नफर अभियुक्त आशीष कुमार सरोज पुत्र विनोद कुमार मजरे परैया नमकसार थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली उम्र 22 वर्ष का छतोह मेहंदीगंज मार्ग पर पेट्रोल पंप से 30-40 मीटर पहले समय 4.30 बजे गिरफ्तार किया गया।
जिसके कब्जे से 1100 ग्राम नाजायज पोस्ता छिलका प्लासिटक बरामद हुआ| (1) मु०अ०स० 352/23 धारा 08/15 N. D. P. S एक्ट (2) मु०अ०स० 332/23 धारा 04/25 आम्र्स थाना नसीराबाद (3) मु०अ०स० 175/21 धारा 08/20 N. D. P. S. एक्ट थाना नसीराबाद (4) मु०अ०स० 42/21 धारा 08/15 N. D. P. S एक्ट थाना नसीराबाद जनपद रायबरेली के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
आशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट
My Power News Online News Portal





