नेहरू युवा केन्द्र द्वारा गोष्ठी और कलश सज्जा कार्यक्रम का आयोजन
ऊंचाहार,रायबरेली
नेहरू युवा केंद्र और ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में मेरा माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत गोष्टी व कलश सज्जा कार्यक्रम का आयोजन चिन्मय विद्यालय एनटीपीसी ऊंचाहार में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य थीम आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हो रहे मेरा माटी मेरा देश अभियान और उसका ध्येय वाक्य माटी को नमन व वीरों को वंदन रखा गया। 20 युवाओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए कलश को थीम के अनुरूप रंगकर देशभक्ति का माहौल बनाया व प्रतिभागियों को सभी ने तालियों से हौशला बढ़ाया। जिला युवा आधिकारी श्री गोपेश पांडेय ने बताया कि प्रतिभागियों द्वारा सजाए गए कलश को विकास खंड स्तर से राज्य की राजधानी लखनऊ और देश की राजधानी नई दिल्ली में मिट्टी व चावल को ले जाने हेतु प्रयोग में लाया जाएगा। सभी प्रतिभागियों को ललित कला अकादमी की तरफ से पुरस्कृत व प्रमाण पत्र देकर सामन्नित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ललित कला अकादमी के डीईओ श्री ज्ञानेंद्र मिश्रा ने देश के वीर सपूतों के बलिदान को याद किया और युवाओं को प्रेरित किया कि वो उनके त्याग व देश के प्रति उनके समर्पण को सदैव याद रखें व उनसे प्रेरणा लेते रहें। विद्यालय की शिक्षिका संतोष यादव ने युवाओं को भारत की संस्कृति व सभ्यता को जानने व उससे सीखने हेतु प्रेरित किया।नेहरू युवा केंद्र से श्री उदय चंद्र ने देश के किसान और जवान के योगदान का देश के विकास और सुरक्षा में योगदान पर प्रकाश डाला व सभी को पंच प्रण की सपथ दिलाई व एनटीपीसी प्रांगण में कलश यात्रा का आयोजन कराया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में मुख्य रूप से राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका डलमऊ रोशनी अग्रहरी व स्वयंसेवक अनूप यादव और अली हैदर का योगदान रहा।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट