मुख्य विकास अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय देदौर का किया निरीक्षण
रायबरेली, 7 अगस्त 2025
मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय द्वारा प्राथमिक विद्यालय देदौर प्रथम विकास क्षेत्र सतांव का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विद्यालय में शिक्षण कार्य, छात्र उपस्थिति, मध्याह्न भोजन योजना तथा मूलभूत सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के समय कुल नामांकित छात्र संख्या 48 के सापेक्ष 40 छात्र उपस्थित थे। प्राथमिक विद्यालय देदौर प्रथम में प्राथमिक विद्यालय देदौर द्वितीय का युग्मन किया गया है। युग्मित विद्यालय के 19 बच्चों के सापेक्ष 17 बच्चों ने विद्यालय में नामांकन करवा लिया है।
निरीक्षण में पाया गया कि शिक्षकगण समय पर उपस्थित थे तथा कक्षा में नियमित शिक्षण कार्य हो रहा था। मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षकों से संवाद कर शैक्षणिक गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने विद्यार्थियों से भी बातचीत कर उनकी शैक्षणिक स्थिति की जानकारी ली।
मध्याह्न भोजन योजना के अंतर्गत भोजन की गुणवत्ता एवं स्वच्छता की भी जाँच की गई, जिसमें संतोषजनक स्थिति पाई गई। विद्यालय परिसर की साफ-सफाई और शौचालयों की स्थिति की सराहना की गई, किन्तु कुछ छोटे-मोटे सुधारों के लिए निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन को शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने, छात्रों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा आधारभूत संरचना के सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि बच्चों को एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं प्रेरणादायक शैक्षणिक वातावरण प्रदान करना प्रशासन की प्राथमिकता है।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट