शिक्षा चौपाल का आयोजन
रोहनियां,रायबरेली
निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत ग्राम पंचायत उमरन के प्राथमिक विद्यालय उमरन में शिक्षा चौपाल का आयोजन दिनांक 27/09/2023 को अपरान्ह 2 बजे से 4 बजे तक किया गया। चौपाल में सम्मानित अभिभावक गण और प्रबंध समिति के सदस्य उपस्थित रहे।
शिक्षा चौपाल का नेतृत्व कर रहे खंड शिक्षा अधिकारी डॉ0 सत्य प्रकाश यादव ने निपुण भारत मिशन, शिक्षण में अभिभावक की भूमिका और जन भागीदारी पर मुख्य रूप से प्रकाश डाला। छात्रों को नियमित विद्यालय भेजना व्यक्तिगत साफ सफाई रखना और अच्छी आदतों के विकास में अभिभावक की भूमिका को सर्वोपरि बताया।
एआरपी विनोद तिवारी ने निपुण लक्ष्य, निपुण लक्ष्य ऐप, दीक्षा ऐप और रीड एलांग ऐप की सहायता से बच्चों को घर पर पठन-पाठन में संलग्न रखने पर जानकारी साझा कर की। विद्यालय के प्रधान अध्यापक श्री सुभाष तिवारी जी ने अभिभावकों से बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने की अपील की।
जूनियर संघ अध्यक्ष श्री राम सिंह ने शिक्षा की जीवन में महत्ता पर प्रकाश डाला।
विद्यालय के निपुण छात्र मीनाक्षी, प्रेम, हर्ष, राज, रियान्शु, मयंक, रिया, अनुराग, अर्पित, शुभी और शिवांगी को खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।
अभिभावकों से चर्चा के उपरांत चौपाल के समापन की घोषणा खण्ड शिक्षा अधिकारी महोदय द्वारा की गई।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट