गौशाला से भगाए जा रहे गोवंश
नसीराबाद,रायबरेली। जहां किसानों की हरी भरी फसल को आवारा जानवर चरे डाल रहे हैं और धीरे धीरे उन्हें भीख मांगने की कगार पर पहुंचाते जा रहे हैं, वहीं कुछ शरारती तत्व गौशाला में बंद गोवंशों को रात के अंधेरे में गेट का ताला तोड़कर भगा दे रहे हैं। गौशाला संचालकों और ग्राम प्रधान की फजीहत करवाना इनका मुख्य उद्देश्य मालूम पड़ता है किंतु इन असामाजिक तत्वों के इस कृत्य से आम किसान को भी बड़ा नुकसान हो रहा है। छतोह ब्लॉक की ग्राम पंचायत पूरे राई में सरकारी आदेश पर नई गौशाला बनवाई गई है जिसमें लगभग 200 जानवर रखे गए हैं। इससे किसानों को बड़ी राहत मिली है।
ग्राम प्रधान राम समुझ पांडेय ने थाने में तहरीर दी है कि जिस चरागाह की जमीन पर गौशाला बनाई गई है, उसी चारागाह की जमीन के कुछ भाग पर अनधिकृत रूप से मकान बनाकर रह रहे कुछ लोग बार-बार ऐसी शरारत कर रहे हैं।
उन्होंने जनहित में ऐसे शरारती तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
आशुतोष श्रीवास्तव की रिपोर्ट