गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का औचक निरीक्षण
रोहनियां, रायबरेली
आज 26.05.2013 को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली के निर्देश पर गठित तहसील स्तरीय टीम द्वारा विकास खण्ड रोहनिया के गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों का औचक निरीक्षण कर बन्द कराया गया।सम्बन्धित विद्यालयों को पूर्व में बन्द करने हेतु नोटिस भी प्राप्त कराया गया था उसके बावजूद भी संचालित मिले जो कि नितान्त आपत्तिजनक
एवं गैरकानूनी है।
तहसील स्तरीय टीम में प्रियंका सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी जगतपुर,अरविन्द सिंह खण्ड शिक्षा अधिकारी ऊँचाहार एवं डॉ० सत्य प्रकाश यादव खण्ड शिक्षा अधिकारी रोहनिया द्वारा निम्नलिखित विद्यालयों का निरीक्षण किया गया एवं बच्चों कानामांकन नजदीकी परिषदीय प्रा०वि०/उ0 प्रा० वि० में कराने के लिये निर्देशित किया गया।
लार्ड कृष्ना पब्लिक स्कूल पटेवा कक्षा 01 से 05 तक संचालित, एस. एस. सी. एल. पब्लिक स्कूल, गेहरा गुलालगंज- कक्षा एक से आठ तक संचलित ,चित्रांश कान्वेन्ट स्कूल परसीपुर- कसा 01 से 05 तक संचालित, केशव राम पब्लिक स्कूल, रसूलपुर-बन्द मिला,फुलवारी पब्लिक स्कूल सराय अख्तियार, रोहरिया – कम 01 से 05 तर मान्यता प्राप्त परन्तु 06 से 08 तक कक्षायें संचालित, एम.आई. इस्लामियां स्कूल सराय अख्तियार बन्द मिला ।
मंडल ब्यूरो चीफ पवन श्रीवास्तव की रिपोर्ट